चोट के कारण टी20 सीरीज से बाहर रहने के बाद ओपनर शिखर धवन को लेकर एक रिपोर्ट में ये कहा जा रहा है कि वो वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं. धवन को टी20 और वनडे दोनों के लिए चुना गया था लेकिन घुटने में चोट के कारण उन्होंने पहले टी20 सीरीज मिस की तो वहीं अब वनडे सीरीज भी शायद न खेलें. ये चोट उन्हें सईद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान लगी थी.


बीसीसीआई ने टी20 सीरीज से पहले कहा है कि मेडिकल टीम ने धवन का रिव्यू किया. जिसके बाद ये पता चला कि उन्हें अभी और आराम करने की जरूरत है और उनका चोट उभरने में अभी वक्त लगेगा.

बैंगलोर मिरर के एक रिपोर्ट के अनुसार सेलेक्शन कमेटी 15 दिसंबर से पहले उनकी जगह किसी रिप्लेसमेंट का एलान कर सकती है. इससे पहले टी20 में संजू सैमसन को उनकी जगह बुलाया गया था जहां उन्हें अभी तक 2 मैचों में मौका नहीं मिला है ऐसे में तीसरे टी20 में उनके खेलने की उम्मीद है.

ऐसे में वनडे में भी धवन की जगह सैमसन को टीम में शामिल किया जा सकता है.