एक वक्त था जब ब्रायन लारा, एंडी फ्लावर, माइक हसी जैसे बल्लेबाज़ों को भारत की परिस्थिती में बल्लेबाज़ी करना रास आता था. लेकिन अब टीम इंडिया के लिए परेशानी बनकर एक और वेस्टइंडीज़ के ऐसे बल्लेबाज़ सामने आए हैं. जिन्हें भारत के खिलाफ खेलने में खूब मज़ा आता है. इसके पीछे उनके आंकड़े ही हैं जो ये गवाही दे रहे हैं.


जी हां, हम बात कर रहे हैं कल के मुकाबले में नाबाद 123 रनों की पारी खेलने वाले शाई होप की. होप ने दूसरे वनडे में नाबाद 123 रन बनाकर ना सिर्फ अपनी टीम को हार से बचाया. बल्कि कई रिकॉर्ड लिस्ट में भी अपना नाम दर्ज करवा लिया.


आइये एक नज़र में जाने शाई होप के शानदार प्रदर्शन से भारत के खिलाफ उनके रिकॉर्ड्स:


# शाई होप ने भारत के खिलाफ महज़ 6 पारियों में 336 रन बनाए हैं. जिसमें उनका औसत 67.20 का रहा है. वनडे में खेलने वाले सभी देशों में से ये उनका सबसे अधिक है.


# साल 2018 में भारत के खिलाफ इंग्लैंड, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, पाकिस्तान जैसी टीमों के बल्लेबाज़ खेले. लेकिन मोहम्मद शहज़ाद के बाद शाई होप ही भारत के खिलाफ दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बना सके.


# 2017 से वनडे खेल रहे शाई होप के लिए ये साल बेहद खास रहा, उन्होंने इस साल अब तक के अपने सबसे अधिक 53.66 के औसत से 483 रन बनाए हैं.


# वनडे क्रिकेट में होप के दो शतक हैं, लेकिन कल रात खेली गई उनकी पारी अब तक की सबसे बड़ी हो गई है. इससे पहले जिम्बाबवे के खिलाफ 101 रन उनका सर्वाधिक स्कोर था.