IND vs WI: जडेजा के साथ जिम में वर्कआउट करते दिखे श्रीकर भरत, फैन ने प्लेइंग 11 को लेकर कर दिया ट्रोल
India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच डोमिनिका में खेला जाएगा. इससे पहले श्रीकर भरत काफी मेहनत कर रहे हैं.

India vs West Indies 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच डोमिनिका में खेला जाएगा. इसके लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. भारत ने इस सीरीज के लिए श्रीकर भरत को भी टीम में जगह दी है. भरत का घरेलू मैचों में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की. वे रवींद्र जडेजा और अजिंक्य रहाणे के साथ जिम में रनिंग करते दिखे. भरत की इस फोटो पर एक फैन ने कमेंट कर उन्हें ट्रोल कर दिया.
भारतीय टीम के खिलाड़ी टेस्ट सीरीज से पहले जिम में वर्कआउट करते दिखे. भरत ने एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की. उनकी फोटो पर एक इंस्टाग्राम यूजर ने प्लेइंग इलेवन को लेकर कमेंट कर दिया. रितिक नाम के यूजर ने लिखा, ''भरत भाई फाको जरूरत नहीं है एक्सरसाइज करने की. आप प्लेइंग इलेवन में नहीं हो. ईशान किशन रिप्लेस यू.'' इंस्टाग्राम के और भी यूजर्स ने कमेंट किया है. फोटो में रोहित भी मिरर में दिख रहे हैं. रोहित के एक फैन ने भी कमेंट किया है.
गौरतलब है कि श्रीकर भरत का अब तक प्रदर्शन अच्छा रहा है. उन्होंने 91 फर्स्ट क्लास मैचों में 4836 रन बनाए हैं. इस दौरान 9 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं. वे इस फॉर्मेट में तिहरा शतक भी लगा चुके हैं. भरत का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 308 रन रहा है. उन्होंने लिस्ट ए के 64 मैचों में 1950 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मेट में 6 शतक और 6 अर्धशतक लगा चुके हैं. भरत भारत के लिए 5 टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं. इसमें 129 रन बनाए हैं.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें : Happy Birthday Sunil Gavaskar: BCCI ने गावस्कर को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, पढ़ें ट्वीट कर क्या लिखा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

