Sunil Gavaskar on Team India Selection: भारतीय टीम को 12 जुलाई से वेस्टइंडीज दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसको लेकर 23 जून की दोपहर में टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया. वनडे टीम में जहां अधिक बदलाव देखने को नहीं मिले. वहीं टेस्ट टीम में चयनकर्ताओं ने कुछ बड़े फैसले लिए हैं. चयनकर्ताओं ने चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया. अब इस पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने नाराजगी व्यक्त की है.


चेतेश्वर पुजारा के बाहर होने से कई पूर्व खिलाड़ी नाराज हैं. हालांकि, उनका हालिया फॉर्म काफी खराब देखने को मिला था. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबले में भी वह कुछ खास नहीं कर सके. WTC फाइनल में पुजारा 14 और 27 रनों की पारियां खेलने में ही कामयाब हो सके थे.


सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के इस दौरे के लिए टीम चयन पर एक स्पोर्ट्स वेबसाइट को दिए बयान में कहा कि सिर्फ चेतेश्वर पुजारा को क्यों टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया गया. सिर्फ उन्होंने ऐसा क्या गलत कर दिया जो बाकी खिलाड़ियों ने नहीं किया. पुजारा के पास ऐसे लोग नहीं हैं जो उनके बाहर होने पर नारे लगाएं. टीम से किसी खिलाड़ी को बाहर करने का नियम सभी के लिए एक जैसा होना चाहिए.


इस दौरे पर युवा खिलाड़ियों को मिलना चाहिए था मौका


अपने बयान में सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए था. इस साल के आखिर में आपको वनडे वर्ल्ड कप खेलना है. ऐसे में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों का आपको ध्यान रखना चाहिए. ताकि वह मुख्य टूर्नामेंट में उतरने से पहले खुद को फिट रखने के साथ फ्रेश भी महसूस कर सकें.


यह भी पढ़ें...


Watch: वीमेंस एशेज मैच में 99 रनों पर आउट हुईं एलिस पैरी, देखें सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो