India vs West Indies Suryakumar yadav ODI Record: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज के दूसरे मैच में जीत के लिए 238 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत के लिए सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने शानदार पारियां खेली हैं. सूर्यकुमार ने 5 चौकों की मदद से 64 रन बनाए. सूर्यकुमार ने इस अर्धशतकीय पारी से एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वे करियर के शुरुआत छह वनडे मैचों में लगातार 30 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.


टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 83 गेंदों का सामना करते हुए 64 रन बनाए. उन्होंने इस पारी में 5 चौके लगाए. इस अर्धशतक के साथ ही सूर्यकुमार यादव करियर की शुरुआती 6 पारियों में से हर पारी में 30 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बैट्समैन बन गए हैं. इनसे पहले रयान टेन डोशेट, टॉम कूपर और फखर जमान सभी ने अपनी पहली पांच पारियों में ऐसा किया है.


सूर्यकुमार ने जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू मैच खेला था. इसमें उन्होंने नाबाद 31 रन बनाए थे. उनकी इस पारी में 5 चौके शामिल थे. जबकि इसके बाद उन्होंने 53, 40, 39 और नाबाद 34 रनों की पारी खेली. इसके बाद सूर्यकुमार ने अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में अर्धशतक लगाया.


बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे वनडे सीरीज के पहले मैच में सूर्यकुमार के साथ-साथ केएल राहुल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने 2 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 49 रन बनाए. अंत में दीपक हूडा ने भी उपयोगी पारी खेली. भारत ने इस तरह 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 237 रन बनाए हैं. 


यह भी पढ़ें : IND vs WI, KL Rahul Run Out: रन आउट होने के बाद सूर्यकुमार पर भड़के केएल राहुल, वीडियो में देखिए किसकी थी गलती