Tilak Varma Can Break Virat Kohli Record: भारत और वेस्टइंडीज के बीच में खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के अब आखिरी 2 मुकाबले अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में खेले जायेंगे. इस सीरीज के शुरुआती 3 मैचों में से 2 में वेस्टइंडीज जबकि 1 में भारतीय टीम जीतने में कामयाब हो सकी. इन तीनों ही मैचों में जो एक चीज सभी में देखने को मिली वह युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा का शानदार प्रदर्शन. अपने डेब्यू अंतरराष्ट्रीय सीरीज में ही तिलक सभी को प्रभावित करने में कामयाब हो सके हैं. अब उनके सामने विराट कोहली के एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड को तोड़ने का शानदार मौका है.
तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में डेब्यू करते हुए पहली 3 पारियों में 39, 51 और 49 रनों की पारी खेली है. वह अभी इस सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर कुल 139 रनों के साथ काबिज हैं. अब इस सीरीज के बाकी 2 मुकाबलों में यदि तिलक 93 रन और बनाने में कामयाब होते हैं तो वह विराट कोहली द्वारा 2021 में बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.
विराट कोहली ने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 231 रन बनाए थे, जो भारत की तरफ से किसी एक द्विपक्षीय टी20 सीरीज में अब तक किसी खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं. इसके अलावा केएल राहुल, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर भी इस लिस्ट में शामिल हैं जो एक द्विपक्षीय टी20 सीरीज में 200 रनों का आंकड़ा पार सके हैं.
एशिया कप टीम में दावेदारी पेश करने का शानदार मौका
तिलक वर्मा ने जिस तरह से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की है उसके बाद से उन्हें वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने की सिफारिश कई दिग्गज खिलाड़ी कर चुके हैं. अब तिलक के पास भी वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के बचे आखिरी 2 मुकाबलों में बल्ले से बेहतर प्रदर्शन कर एशिया कप टीम के लिए दावेदारी पेश करने का सुनहरा मौका है.
यह भी पढ़ें...