IND vs WI: चेतेश्वर पुजारा जगह कौन करेगा नंबर 3 पर बल्लेबाजी? यह 5 खिलाड़ी रेस में आगे
India vs West Indies: भारतीय टीम में वेस्टइंडीज दौरे के लिए घोषित की गई 2 मैचों की टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा को शामिल नहीं किया गया है. इस नंबर पर अब टीम किसी नए खिलाड़ी को मौका देगी.
Cheteshwar Pujara Replacement For West Indies Series: भारतीय टीम आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का एलान 23 जून को चयनकर्ताओं ने कर दिया. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में हार के बाद टीम में कुछ अहम बदलाव देखने को मिले हैं. चेतेश्वर पुजारा को उनके लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से टीम से छुट्टी कर दी गई है. ऐसे में अब वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए नंबर 3 की पोजीशन पर किस बल्लेबाज को मौका मिलेगा इस पर अब सभी की नजरें टिकी हुई हैं.
इस रेस में 5 खिलाड़ियों के नाम सबसे आगे चल रहे हैं. जिनको इस नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिल सकता है. इस रेस में सबसे बाएं हाथ के युवा ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का नाम सबसे आगे चल रहा है. इस 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जायसवाल को टीम में शामिल किया गया है.
कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के पहले से मौजूद होने से जायसवाल को पारी की शुरुआत करने की मौका नहीं मिलेगा. ऐसे में उनको नंबर 3 पर आजमाया जा सकता है. जायसवाल ने हाल में ही ईरानी कप में नंबर 3 की पोजीशन पर बल्लेबाजी करते हुए दोनों पारियों में शतक लगाया था.
ऋतुराज गायकवाड़ के पास भी नंबर 3 पर खेलने का अनुभव
आईपीएल के 16वें सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को भी टेस्ट टीम में जगह मिली है. रेड बॉल क्रिकेट में गायकवाड़ नंबर 3 की पोजीशन पर खेलते हैं और ऐसे में उनके पास पहले से इस नंबर पर खेलने का अनुभव हासिल है. गायकवाड़ के नाम पर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 6 शतक भी दर्ज हैं.
वहीं इन 2 युवा खिलाड़ियों के अलावा नंबर 3 की पोजीशन के लिए भारतीय टीम के पास अनुभवी खिलाड़ी के तौर पर 3 अहम विकल्प मौजूदा है. इसमें सबसे पहले शुभमन गिल का नाम है जिनके पास नई गेंद से खेलने का अनुभव हासिल होने के साथ वह पुरानी गेंद से भी काफी बेहतर खेल दिखाते हैं.
इसके अलावा नंबर 4 और 5 पर खेलने वाले विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे में से किसी एक खिलाड़ी को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. इससे टीम के मध्यक्रम में किसी नए खिलाड़ी को शामिल करने का मौका मिलने के साथ उसपर दबाव भी कम रहेगा.
यह भी पढ़ें...