Tilak Varma Career And Records IPL Performance: वेस्टइंडीज दौरे पर खेली जाने वाले 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान 5 जुलाई की रात को कर दिया गया. इस टीम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले हैदराबाद के बाएं हाथ के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा को पहली बार शामिल किया गया है. तिलक का प्रदर्शन आईपीएल में पिछले 2 सीजन से लगातार बेहतरीन देखने को मिला है. ऐसे में टीम इंडिया में वह अपनी जगह पाने के पूरी तरह से हकदार थे. हालांकि रिंकू सिंह को जगह नहीं मिलने से फैंस निराश भी हैं.


तिलक वर्मा ने साल 2022 में खेले गए आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस की तरफ से डेब्यू किया था. उस सीजन टीम का प्रदर्शन बेहद ही निम्न स्तर का देखने को मिला था. ऐसे में तिलक के प्रदर्शन ने जरूर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. तिलक ने साल 2022 के सीजन में 14 मैचों में 36.09 के औसत से 397 रन बना दिए थे. इसमें 2 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं और वह 3 बार अपनी पारी के दौरान नाबाद पवेलियन भी लौटे थे.


अपने पहले ही आईपीएल सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद तिलक टीम के लिए एक अहम खिलाड़ी बन चुके थे. 16वें सीजन में मुंबई को उनसे और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, ऐसे में तिलक ने 11 मैचों में 42,88 के औसत से 343 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 1 अर्धशतक भी देखने को मिला. तिलक की इस सीजन में बल्लेबाजी की जो सबसे खास बात रही वह उनका स्ट्राइक रेट. अपने पहले सीजन में तिलक ने जहां 131.02 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए तो वहीं दूसरे सीजन में 164.11 के स्ट्राइक रेट से वह रन बनाते हुए दिखे.


किसी भी क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए रहते तैयार


अभी तक तिलक वर्मा ने अपने छोटे से करियर में यह साबित किया है वह टीम की योजना के अनुसार किसी भी क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए तैयार रहते हैं. आईपीएल में अब तक 25 पारियों में बल्लेबाजी करने वाले तिलक ने नंबर-4 पर 10 और नंबर-5 पर 11 पारियों में बल्लेबाजी की है. वहीं नंबर-3 और 6 पर भी 2-2 पारियां खेल चुके हैं. तिलक का अब तक नंबर-5 की पोजीशन पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार औसत देखने को मिला है. जिसमें उन्होंने 56.29 के औसत से 394 रन बनाए हैं. इस दौरान वह 2 अर्धशतकीय पारियां भी खेलने में भी कामयाब हुए हैं.


अब तक रहा तिलक वर्मा का ऐसा करियर


20 साल के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा के अब तक के करियर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने आईपीएल में 25 मैचों में 38.95 के औसत से 740 रन बनाए हैं, इसमें 3 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं. इसके अलावा तिलक अब तक अपने करियर में 47 टी20 मुकाबलों में 37.31 के औसत से 1418 रन बना चुके हैं वहीं 25 लिस्ट-ए मुकाबलों में उनके बल्ले से 1236 रन देखने को मिले हैं.


 


यह भी पढ़ें...


वेस्टइंडीज जाते ही चमके यशस्वी जायसवाल, बेहतरीन पारी खेलकर पेश किया डेब्यू के लिए दावा