Tilak Varma Makes A Unique Record: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले को भारतीय टीम ने 7 विकेट से अपने नाम किया. इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने जहां सर्वाधिक 83 रनों की पारी देखने को मिली. वहीं तिलक वर्मा ने भी एक बार फिर से अपने बल्ले का दम दिखाते हुए 49 नाबाद रन बनाए. अपनी इस पारी के साथ अब तिलक ने एक ऐसे खास क्लब में एंट्री कर ली है, जिसमें इससे पहले भारत की तरफ से सिर्फ गौतम गंभीर, सुरेश रैना और विराट कोहली ही शामिल थे.


तिलक वर्मा ने तीसरे मुकाबले में 37 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 49 नाबाद रनों की पारी खेली. अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट के इतिहास में तिलक वर्मा अब चौथे ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जो 49 के निजी स्कोर पर नाबाद पवेलियन लौटे हैं. गौतम गंभीर इस लिस्ट में सबसे पहले साल 2012 में शामिल होने वाले बल्लेबाज थे. वहीं सुरेश रैना साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ. जबकि साल 2022 में विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 49 नाबाद रनों की पारी खेली थी.


टी20 सीरीज के अब तक हुए 3 मुकाबलों के बाद तिलक वर्मा सर्वाधिक रन बनाने के मामले के मामले में भी पहले स्थान पर हैं. जिसमें उन्होंने 69.50 के औसत से 139 रन बनाए हैं. तिलक सूर्यकुमार यादव के बाद भारत की तरफ से अपने शुरुआती 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 30 से अधिक रनों की पारी खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी भी बन गए हैं.


वर्ल्ड कप टीम के लिए पेश कर रहे अपना दावा


अपनी डेब्यू सीरीज में तिलक वर्मा ने जिस आत्मविश्वास के साथ अब तक प्रदर्शन किया है, उसके बाद उन्होंने आगामी वनडे वर्ल्ड कप को लेकर टीम में अपनी जगह को लेकर भी दावा पेश किया है. भारतीय खिलाड़ी रवि अश्विन भी तिलक को वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने की सिफारिश कर चुके हैं.