भारत और वेस्टइंडीज के बीच तिरुवनंतपुरम के ग्रीन फील्ड में पांच वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है. भारतीय टीम को सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल है. ऐसे में भारत की नजर इस आखिरी वनडे में खिताबी जीत पर होगी.


भारतीय टीम पिछले मैच के प्रदर्शन को इस मुकाबले में दोहराने की कोशिश करेगी जबकि मेहमान टीम अपनी पूरी ताकत के साथ आखिरी मैच को जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी. 


इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम का अपने घर में इस साल का यह आखिरी वनडे मैच भी होगा. इस आखिरी मैच के बाद भारत अगले साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच खेलने मैदान पर उतरेगी.


इससे पहले भारतीय टीम ने सीरीज में पहले और चौथे वनडे मैच में जीत दर्ज की हैं जबकि वेस्टइंडीज की टीम ने तीसरे मैच में जीत का स्वाद चखा. वहीं सीरीज के दूसरे वनडे मैच को वेस्टइंडीज की टीम टाई कराने में सफल रही.


टॉस- वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. वहीं टॉस हारकर कप्तान विराट कोहली ने कहा कि यह इस पिच पर पहले गेंदबाजी ही करने चाहते हैं. कप्तान होल्डर के इस फैसले से कोहली को हैरानी भी हुई.


बदलाव- इस आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने दो बदलाव के साथ मैदान पर उतर रहे हैं. टीम में एशले नर्स की जगह देवेंद्र बिशू को शामिल किया गया है जबकि च्रंदपॉल हेमराज की जगह ओशियन थॉमस को जगह दी गई है. 


वहीं कप्तान विराट कोहली ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है.


टीमें-


भारत:


विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, केदार जाधव.


वेस्टइंडीज:


कीरोन पॉवेल, जेसन होल्डर(कप्तान), फाबियान एलेन, ओशियन थॉमस, शिमरोन हेटमायेर, शाई होप, देवेंद्र बिशू, कीमो पाल, रोवमैन पावेल, केमार रोच और मार्लन सैमुअल्स.