भारतीय कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ आज दूसरे टी20 में बड़ा रिकॉर्ड बनाने के बेहद करीब हैं. आज दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 तिरूवनंतपुरम में खेला जाएगा. पिछले मैच में कप्तान कोहली की 94 रनों की बेहतरीन पारी के दम पर टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. इसी के साथ विराट कोहली के अब घर पर कुल 975 रन हो गए हैं. यानी की अगर वो आज के मैच में और 25 रन मार देते हैं तो वो भारत में 1000 टी20 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.
वहीं क्रिकेट इतिहास में वो तीसरे ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे जिन्होंने ये कारनामा किया हो. इससे पहले मार्टिन गह्टिल 1430 रन और कॉलिन मुनरो 1000 रन पर हैं.


वहीं कोहली तीन और रन इस टी20 में बना देते हैं तो वो रोहित शर्मा को पीछे छोड़ इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. फिलहाल शर्मा 2547 रन के साथ टॉप पर बने हुए हैं.

कोहली ने पिछले मैच में 208 रनों के चेस करते हुए नाबाद 94 रनों की पारी खेली और 8 गेंद रहते हुए ही विंडीज से मैच छीन लिया. कप्तान ने इस दौरान 6 चौके और 6 छक्के मारे. वहीं भारतीय टीम ने 208 रनों के सबसे बड़े स्कोर को पहली बार चेस किया. विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में 23वें बार 50+ रन बनाए.

अगर आज टीम इंडिया जीत जाती है तो तीन मैचों की सीरीज को जीत लेगी लेकिन अगर आज टीम इंडिया हार जाती है तो दोनों टीमों को तीसरे टी20 में एक बार फिर ट्रॉफी के लिए भिड़ने का मौका मिल जाएगा.