IND vs WI: क्या धोनी और विराट की लैगेसी बरकरार रख पाएंगे रोहित? नहीं गंवाया था एक भी मैच
India vs West Indies: भारतीय टीम ने पिछली 8 टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार जीत हासिल की है. वहीं पिछले 21 साल से टीम इंडिया ने एक भी टेस्ट सीरीज विंडीज के खिलाफ नहीं हारी है.
India vs West Indies Test Record: भारतीय टीम लंबे समय के बाद वेस्टइंडीज के दौरे पर तीनों फॉर्मेट में सीरीज खेलने पहुंची है. टीम इंडिया अपने दौरे की शुरुआत 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ करने जा रही है. इसका पहला मुकाबला 12 जुलाई से डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जाएगा. टीम इंडिया का टेस्ट फॉर्मेट में पिछले काफी समय से वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड देखने को मिला है. इसी में एक रिकॉर्ड बतौर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के नाम भी है, जिसे बरकरार रखना रोहित शर्मा के लिए आसान काम नहीं होने वाला है.
टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए धोनी और कोहली ने एक बार भी वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में हार का सामना नहीं किया. धोनी ने बतौर कप्तान विंडीज टीम के खिलाफ 8 मैच खेले जिसमें से 5 में टीम को जीत मिली जबकि 3 ड्रॉ पर खत्म हुए. वहीं विराट कोहली ने बतौर कप्तान वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 मैचों में से 6 जीते हैं. वहीं 2 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए. दोनों जीत के प्रतिशत के मामले में भी बाकियों से लिस्ट में काफी आगे हैं.
विराट कोहली का वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में जीत का प्रतिशत 75 है. वहीं धोनी का 62.5 का रहा है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली हैं, जिनका टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत का प्रतिशत 37.5 का रहा. टीम इंडिया के मौजूदा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने बतौर कप्तान 4 मुकाबलों में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला जिसमें सिर्फ 1 में ही टीम को जीत मिली.
बतौर कप्तान रोहित शर्मा का अब तक ऐसा रहा रिकॉर्ड
टेस्ट फॉर्मेट में रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान 7 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 4 में जीत हासिल हुई जबकि 2 में टीम को हार का सामना करना पड़ा. वहीं एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले 21 सालों में टीम इंडिया ने एक भी टेस्ट सीरीज में हार का सामना नहीं किया है. वहीं पिछली 8 टेस्ट सीरीज टीम इंडिया ने अपने नाम की है. विंडीज टीम ने आखिरी बार साल 2002 में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया था.
यह भी पढ़ें...
अर्जुन तेंदुलकर को मिला बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम, बड़े टूर्नामेंट के लिए इस टीम में हुआ सिलेक्शन