दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए जब जसप्रीत बुमराह को भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया गया था तब उनको लेकर सवाल थे. लोग उनपर भरोसा नहीं कर रहे थे क्योंकि उन्हें एक वनडे या कह लें सफेद गेंद वाला गेंदबाज माना जाता था तो वहीं ये भी कहा जा रहा था कि ये कैसे टेस्ट क्रिकेट खेल पाएंगे. हालांकि इंडियन मैनेजमेंट और विराट कोहली इन सब चीजों से आगे निकल चुके थे. इसका नतीजा आज ये है कि ये गेंदबाज दुनिया का नंबर 1 गेंदबाज बन चुका है जिससे दुनिया के बल्लेबाज डरने लगे हैं. बुमराह ने इस सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी की जहां वो अब तीसरे ऐसे भारतीय पेसर बन चुके हैं जिनके नाम हैट्रिक है.


वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में 468 रनों का टारगेट मिला था जहां टीम ने अपने 6 विकेट मात्र 51 रन पर खो दिए तो वहीं टीम 210 रनों पर ऑल आउट हो गई. अंत में भारतीय टीम को 257 रनों से जीत मिली. बुमराह इस दौरान सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने जहां उन्होंने कुल 13 विकेट लिए. इस दौरान उनका एवरेज 9.23 का रहा.

बुमराह के प्रदर्शन को देखते हुए विराट कोहली ने कहा कि वो अपने एंगल से सबको कंफ्यूज करते हैं. इसमें स्विंग और बाउंसर्स का भी ताल मेल रहता है. तो इस हिसाब से मुझे लगता है कि वो एक पूर्व गेंदबाज हैं.

विराट ने बुमराह को लेकर आगे कहा कि वो अपने पूरे कंट्रोल में हैं. तो जब वो फील्ड पर जाते हैं उन्हें पता होता है कि उन्हें टीम में क्या योगदान देना है. ये सोच कर काफी अच्छा लगता है कि जिस खिलाड़ी को टी20 स्पेशलिस्ट कहा जाता रहा है उसने अपने प्रदर्शन की बदौलत अब वो टेस्ट क्रिकेट पर भी राज कर रहे हैं.