भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को सुर्खियों से बाहर रखना काफी मुश्किल है. कई बार वो अपनी पारी, रिकॉर्ड या अपनी पत्नी अनुष्का के साथ सुर्खियों में छाए रहते हैं तो वहीं कई बार ऐसा होता है जब वो अपने ट्वीट या फिटनेस वीडियो को लेकर अक्सर स्पॉटलाइट में रहते हैं. लेकिन शुक्रवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे पहले टेस्ट के दौरान कोहली ड्रेसिंग रूम के भीतर एक किताब पढ़ते नजर आए.


किताब का नाम था 'डिटॉक्स यॉर ईगो': 7 ऐसे स्टेप्स जिससे आप अपनी जिंदगी में आजादी, खुशी और सफलता पास सकते हैं. किताब को स्टीवन सिलवेस्टर ने लिखा है. बता दें कि जैसे ही ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई फैंस और दूसरे यूजर्स ने इसपर कमेंट करना शुरू कर दिया.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे टेस्ट मैच की अगर बात करें तो पहले इनिंग्स में विराट सिर्फ 9 रन बनाकर ही आउट हो गए थे. मैच में भारत की तरफ से ईशांत शर्मा ने सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की और कुल 5 विकेट झटके.

ये रहे कुछ ट्वीट