विराट कोहली ने कल वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ये मुकाबला क्विन्स पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन में था, हालांकि शिखर धवन ने जब से अपनी चोट से वापसी की है तभी से उन्हें वापसी करने में दिक्कत महसूस हो रही है. धवन कल भी उतना बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाए और शेल्डन कोट्रेल के पहले ही ओवर में आउट हो गए.


इसके बाद विराट कोहली क्रीज पर आए और उन्होंने रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी करनी शुरू की. दोनों ने भारतीय टीम के स्कोर में थोड़े रन जोड़े लेकिन तभी रोहित शर्मा का विकेट गिर गया. आउट होने से पहले रोहित ने दूसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी कर दी थी.

इस साझेदारी के बल पर दोनों बल्लेबाजों ने सचिन और वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. सचिन और सहवाग के नाम वनडे में सबसे 31 अर्धशतक साझेदारियां थी जिसे कल रोहित और विराट ने तोड़ दिया. अब दोनों के नाम 32 अर्धशतक साझेदारियां हैं.

रोहित शर्मा हालांकि ज्यादा रन नहीं बना सके और उन्हें चेस ने 18 रनों पर पवेलियन भेज दिया. उन्होंने कवर पर एक आसान सा कैच दिया.