IND vs WI: रिंकू सिंह, ऋतुराज और जितेश को क्यों नहीं मिली टीम इंडिया में जगह? वजह आई सामने
India vs West Indies: भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के दौरे पर 2 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज के बाद 5 टी20 मैच भी खेलने हैं. इस सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने 5 जुलाई को टीम का एलान कर दिया है.
India vs West Indies, T20I Series: वेस्टइंडीज के दौरे पर तीनों फॉर्मेट में सीरीज खेलने पहुंची भारतीय टीम की टेस्ट और वनडे स्क्वाड का एलान पहले ही हो चुका था. चयनकर्ताओं ने 5 जुलाई की रात को 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी टीम की घोषणा कर दी. हार्दिक पांड्या जहां एक बार फिर से कप्तानी की जिम्मेदारी में दिखाई देंगे. वहीं टीम में कुछ नए युवा चेहरों को भी शामिल किया गया है. इसमें यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा का नाम प्रमुख तौर पर शामिल है. हालांकि रिंकू सिंह और जितेश शर्मा को टीम में जगह नहीं मिलने से फैंस के बीच में काफी ज्यादा निराशा भी देखने को मिली.
टी20 सीरीज के लिए घोषित की गई 15 सदस्यीय टीम से यह साफ हो गया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली अब चयनकर्ताओं के लिए इस फॉर्मेट की योजना में शामिल नहीं है. वहीं राहुल त्रिपाठी और दीपक हुड्डा को कई मौके मिलने के बाद वह इसे पूरी तरह से भुनाने में नाकाम साबित हुए. जिससे अब नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किए जाने का फैसला किया गया है.
आखिर टीम में क्यों नहीं हुआ रिंकू सिंह और ऋतुराज गायकवाड़ का चयन
आईपीएल के 16वें सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह को लेकर सभी उम्मीद कर रहे थे कि उन्हें इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जाएगा, लेकिन तिलक वर्मा को जगह मिलने से फैंस के बीच काफी ज्यादा निराशा देखने को मिली. हालांकि दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए सीजन के दौरान काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था.
अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या के पहले से ही टीम में होने से वह फिनिशर की भूमिका में दिखाई देंगे. ऐसे में चयनकर्ताओं ने टॉप-4 में खेलने की काबिलियत को देखते हुए तिलक वर्मा का चयन किया. पीटीआई की एक खबर के अनुसार वेस्टइंडीज टी20 सीरीज के अंत होने के 1 हफ्ते बाद ही आयरलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज में रिंकू को टीम में शामिल करने का फैसला लिया जा सकता है. इसके अलावा एशियन गेम्स की टीम के लिए भी बीसीसीआई की तरफ से जिन खिलाड़ियों के नाम दिए जायेंगे उसमें रिंकू के भी शामिल होने की पूरी उम्मीद की जा रही है.
ऋतुराज गायकवाड़ जो इस दौरे की टेस्ट और वनडे दोनों टीम में शामिल हैं, उनके टी20 सीरीज से बाहर होने पर सभी को हैरानी हुई है. पिछले कुछ आईपीएल सीजन से लगातार बेहतरीन खेल दिखाने वाले गायकवाड़ को मौका ना मिलने के पीछे 2 बड़े कारण बताए जा रहे हैं. इसमें पहला टीम में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और इशान किशन के मौजूद होने से चौथे ओपनिंग बल्लेबाज की जगह नहीं बनती हैं. वहीं आयरलैंड और एशियन गेम्स को ध्यान में रखते हुए ऋतुराज को इस सीरीज के लिए नहीं चुना गया. ताकि वह इन दोनों सीरीज के लिए खुद को फ्रेश रख सके.
जितेश शर्मा को जगह ना मिलने के पीछे सामने आया यह कारण
आईपीएल में पंजाब किंग्स की टीम से खेलने वाले विदर्भ के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए टीम का हिस्सा बनाया गया था, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. शानदार विकेटकीपर होने के साथ जितेश शर्मा फिनिशर की भूमिका भी बेहतरीन तरीके से आईपीएल में निभाते हुए दिखाई दिए हैं. टीम इंडिया में अभी संजू सैमसन और इशान किशन 2 विकेटकीपर पहले से ही मौजूद हैं. इसी कारण जितेश शर्मा को टीम में जगह नहीं मिली. इन दोनों ही खिलाड़ियों में से यदि कोई एक अनफिट होता है तो उस स्थिति में जितेश को मौका मिलने की पूरी उम्मीद की जा सकती है.
यह भी पढ़ें...
टीम इंडिया में सिलेक्ट होते ही तिलक वर्मा ने बताया अपना प्लान, वर्ल्ड कप को लेकर है खास तैयारी