(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
वर्ल्ड कप 2019: भारतीय बल्लेबाजों को स्पिनर्स के खिलाफ छोड़ना होगा अपना डिफेंसिव रवैया- सहवाग
इस वर्ल्ड कप में ये माना जा रहा है कि भारतीय बल्लेबाज स्पिनर्स के खिलाफ थोड़ा धीमा खेल रहे हैं. भारत और इंडीज के खिलाफ हालांकि एमएस धोनी टीम को 268 तक पहुंचाने में कामयाब रहे जहां टीम ने 7 विकेट गंवा दिए थे.
भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग भारतीय बल्लेबाजों से खुश नहीं हैं. कारण है टीम के बल्लेबाजों का वेस्टइंडीज के स्पिनर्स के खिलाफ डिफेंसिव रवैया अपनाना. सहवाग ने कहा कि न तो बल्लेबाज अफगानिस्तान के स्पिनर्स के खिलाफ ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर पाए और न ही वेस्टइंडीज के खिलाफ. सभी बल्लेबाजों ने स्पनिर्स के खिलाफ डिफेंसिव रवैया अपनाया.
Rashid Khan had gone for 25 in 4 overs , gave away only 13 in his next 6 and today Fabian Allen had given 34 in 5 overs, only 18 in next 5. Can't be so defensive against the spinners.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 27, 2019
राशिद खान के 4 ओवर में बल्लेबाजों ने 25 रन बनाए तो वहीं अगले 6 में सिर्फ 13 ही रन बना पाए. जबकि वेस्टइंडीज के एलेन के 5 ओवर में 34 और अगले 5 में सिर्फ 18 रन. सहवाग ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.
बता दें कि इस वर्ल्ड कप में ये माना जा रहा है कि भारतीय बल्लेबाज स्पिनर्स के खिलाफ थोड़ा धीमा खेल रहे हैं. भारतीय टीम को पिछले मैच यानी की अफगानिस्तान के खिलाफ केदार जाधव और एमएस धोनी की बल्लेबाजी को लेकर फजीहत झेलनी पड़ चुकी है जहां नतीजा ये निकला की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ काफी कम स्कोर ही बना पाई.
भारत और इंडीज के खिलाफ हालांकि एमएस धोनी टीम को 268 तक पहुंचाने में कामयाब रहे जहां टीम ने 7 विकेट गंवा दिए थे. तो वहीं कोहली ने भी 73 रनों की पारी खेली और टीम अंत में 125 रनों से जीत गई.