Yashasvi Jaiswal Is Set To Debut In Test Cricket: भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलना है. इस टेस्ट मैच के साथ टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तीसरे संस्करण में अपना आगाज भी करेगी. विंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कुछ नए खिलाड़ियों को मौका मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. इसमें एक नाम बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का है जिनका टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू तय माना जा रहा है.


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण के फाइनल मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा के खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. विंडीज दौरे के लिए टीम में यशस्वी के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ को भी शामिल किया गया है. हालांकि यशस्वी को लेकर यह उम्मीद जताई जा रही है कि वह नंबर-3 की पोजीशन पर खेलते हुए दिखाई देंगे.


वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट को लेकर पीटीआई के खबर के अनुसार के यशस्वी जायसवाल का टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए डेब्यू तय माना जा रहा है. इस टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया ने 2 दिनों का एक अभ्यास मैच खेला जिसमें जायसवाल के बल्ले से शानदार अर्धशतकीय पारी भी देखने को मिली.


अब तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट में रहा यशस्वी का शानदार रिकॉर्ड


प्रथम श्रेणी क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल के रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो वह काफी शानदार देखने को मिला है. जायसवाल ने 15 मैचों में 80.21 के औसत से 1845 रन बनाए हैं. इस दौरान जायसवाल के बल्ले से 9 शतकीय और 2 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में जायसवाल ने 265 रनों की सर्वाधिक पारी खेली है. इसके अलावा लिस्ट-ए फॉर्मेट में जायसवाल ने 32 मैचों में 53.96 के औसत से 1511 रन बनाए हैं.


 


यह भी पढ़ें...


टीम इंडिया में सिलेक्ट होते ही तिलक वर्मा ने बताया अपना प्लान, वर्ल्ड कप को लेकर है खास तैयारी