भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. उन्होंने अपने 4 ओवर में 36 रन दिए और विंडीज टीम के 2 अहम विकेट लिए. इस दौरान वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 207 रन बनाए. चहल अब टी20 में 52 विकेट ले चुके हैं जो किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट हैं. चहल ने फिलहाल अश्विन की बराबरी कर ली है. हालांकि अश्विन ने 46 मैचों में ये कारनामा किया तो वहीं चहल ने 35वें टी20 में ही इतने विकेट ले लिए.

इससे पहले हेटमायर ने विंडीज के लिए तेज खेलना शुरू किया और अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान विंडीज ने 5 विकेट खोकर 207 रन बनाए. हेटमायर ने 41 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली. उन्होंने ब्रैंडन किंग के साथ मिलकर 37 रन जोड़े. किंग ने 23 गेंदों में 31 रन बनाए और कप्तान पोलार्ड के साथ 71 रनों की साझेदारी की. पोलार्ड ने 19 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली. भारतीय फील्डिंग इस दौरान बेहद खराब रही.

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट लिए और 36 रन दिए. उन्होंने एक तरफ से वेस्टइंडीज के रनों के रोक कर रखा था. टीम इंडिया शुरू से ही 208 रनों के टारगेट को चेस करने पर फोकस कर रही थी लेकिन शुरू में ही रोहित शर्मा पवेलियन लौट गए. इसके बाद राहुल और विराट ने जमकर बल्लेबाजी की जिसके बाद अंत में विराट 94 रनों पर नाबाद रहे और टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी.