स्पिनर युजवेंद्र चहल टी20 में भारत के लिए नया रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर खड़े हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ चहल आज इतिहास रच सकते हैं. भारतीय टीम आज शाम 7 बजे से तिरूवनंतपुरम में दूसरा टी20 मुकाबला खेलेगी. टीम इंडिया ने पहले टी20 में विंडीज को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. ऐसे में विंडीज को ये मैच हर हाल में जीतन होगा.


स्पिनर युजवेंद्र चहल की अगर बात करें तो चहल आज एक बार फिर मैच में अहम रोल निभाने वाले गेंदबाज साबित हो सकते हैं. चहल ने पिछले मैच में सबसे जरूरी विकेट यानी की हेटमायर और कीरोन पोलार्ड को आउट किया था. चहल अगर आज एक विकेट और ले लेते हैं तो वो टी20 फॉर्मेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. फिलहाल चहल और अश्विन 52 विकेट के साथ बराबरी पर हैं.

भारत की तरफ से टी20 में सबसे ज्यादा विकेट

35 मैचों में 51 विकेट- युजवेंद्र चहल

46 मैचों में 51 विकेट- आर अश्विन

42 मैचों में 51 विकेट- जसप्रीत बुमराह

पहले मैच में विराट की नाबाद 94 रनों की पारी की मदद से भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से मात दे दिया था. टॉस जीतकर टीम इंडिया ने गेंदबाजी चुनी थी और विंडीज ने 207 रनों का टारगेट दिया था. लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने इस टारगेट को 8 गेंद रहते ही चेस कर लिया. बता दें कि पिछले मैच में भारतीय गेंदबाजों और फील्डर्स ने बेहद खराब गेंदबाजी की थी.