एक्सप्लोरर
Advertisement
BCCI ने की पुष्टि, वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होने से पहले विराट कोहली करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच विवाद को देखते हुए ये कहा जा रहा था वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होने से पहले टीम इंडिया प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करेगी. लेकिन बीसीसीआई ने पुष्टि करते हुए कहा दिया है कि अब विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 अगस्त से टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है. इसी को देखते हुए कहा जा रहा था कि टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होने से प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करेगी. लेकिन अब ये खबर आ रही है कि विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए तैयार हैं. सोमवार को टीम मुंबई के एक होटल में भारतीय कप्तान दौरे के लिए रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसकी पुष्टी बीसीसीआई ने की है.
कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच विवाद को लेकर पहले ये कहा जा रहा था कि शायद प्रेस कॉन्फ्रेंस न हो. लेकिन अब ऐसी कोई खबर नहीं है. भारतीय टीम वेस्टइंडीज में 3 टी20, 3 वनडे और 3 टेस्ट मैच खेलेगी.
विराट और रोहित शर्मा के बीच के विवाद की अगर बात करें तो कुछ दिन पहले ये बात सामने आई थी कि मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा को विश्व कप में अधिक मैच नहीं खिलाए जाने को लेकर दोनों के बीच टकराव पैदा हो गया था, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई थी. अब ताजा मामला समाने आ रहा है कि दोनों बीच चल रहे विवाद को खत्म करने के लिए बीसीसीआई ने भी हस्तक्षेप किया है.
रिपोर्टों के अनुसार भारत की विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार क बाद कोहली और रोहित में ठन गई थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म है कि इन दोनों के बीच मतभेद चल रहे हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
एबीपी लाइव डेस्क
Opinion