भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 अगस्त से टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है. इसी को देखते हुए कहा जा रहा था कि टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होने से प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करेगी. लेकिन अब ये खबर आ रही है कि विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए तैयार हैं. सोमवार को टीम मुंबई के एक होटल में भारतीय कप्तान दौरे के लिए रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसकी पुष्टी बीसीसीआई ने की है.


कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच विवाद को लेकर पहले ये कहा जा रहा था कि शायद प्रेस कॉन्फ्रेंस न हो. लेकिन अब ऐसी कोई खबर नहीं है. भारतीय टीम वेस्टइंडीज में 3 टी20, 3 वनडे और 3 टेस्ट मैच खेलेगी.

विराट और रोहित शर्मा के बीच के विवाद की अगर बात करें तो कुछ दिन पहले ये बात सामने आई थी कि मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा को विश्व कप में अधिक मैच नहीं खिलाए जाने को लेकर दोनों के बीच टकराव पैदा हो गया था, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई थी. अब ताजा मामला समाने आ रहा है कि दोनों बीच चल रहे विवाद को खत्म करने के लिए बीसीसीआई ने भी हस्तक्षेप किया है.

रिपोर्टों के अनुसार भारत की विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार क बाद कोहली और रोहित में ठन गई थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म है कि इन दोनों के बीच मतभेद चल रहे हैं.