हनुमा विहारी और अजिंक्य रहाणे की पारी की बदौलत भारतीय टीम अब सीरीज पर कब्जा करने के और करीब पहुंच चुकी है. दोनों बल्लेबाजों के बीच 111 रनों की साझेदारी के दम पर भारत ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन वेस्टइंडीज को 468 रनों का टारगेट दे दिया है. इस दौरान रहाणे 64 और विहारी 53 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.

भारतीय टीम की दूसरी पारी की शुरूआत बेहद खराब रही जहां टीम ने अपने 4 बल्लेबाज 57 रन पर ही खो दए. 5वें विकेट की साझेदारी के लिए भारत ने कुल 4 विकेट के नुकसान पर 168 रन जोड़े और अपनी दूसरी पारी को धोषित कर दिया. वहीं इसके बाद वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी आई जहां टीम ने दिन के खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 45 रन बनाए.

वहीं इससे पहले वाले इनिंग्स की अगर बात करें तो भारत ने पूरी विंडीज टीम को 299 रनों के लीड के साथ 117 रनों पर ही आउट कर दिया था. चाय तक विंडीज की टीम ने 37 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 73 रन बनाए थे.


भारत की दूसरी पारी

भारत के लिए दूसरी पारी बेहद खराब रही जहां कीमार रोच ने अपने गेंदबाजी के जलवे दिखात हुए मयंक अग्रवाल को 5, राहुल को 6 और विराट कोहली को 0 रन पर ही चलता किया. ये सबकुछ काफी प्रेशर में आया जहां रोच हैट्रिक पर भी थे. इसके बाद पुजारा आए बल्लेबाजी करने लेकिन वो भी 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. अंत मे रहाणे और विहारी ने पारी को संभाला.