भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए पहले टी20 में भारत ने विंडीज को 6 विकेट से हरा दिया था. आज तिरूवनंतपुरम में दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा. इस दौरान विंडीज की तरफ से इवेन लेविस और हेटमायर बेहतरीन फॉर्म में है तो वहीं कप्तान पोलार्ड भी टीम को अहम मौकों पर संभाल लेते हैं. आज पोलार्ड के पास क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो और मार्लन सैम्युल्स की लिस्ट में शामिल होने का मौका है.


टी20 फॉर्मेट में वेस्टइंडीज की तरफ से पोलार्ड के फिलहाल 990 रन हैं. वो अगर आज 10 रन और बना लेते हैं तो वो 1000 रन पूरे करने वाले वेस्टइंडीज के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे. इस दौरान भारतीय टीम की ये पूरी कोशिश होगी कि टीम आज अपनी गेंदबाजी और फील्डिंग पर पूरा ध्यान दे.

पिछले 13 महीनों में भारत ने वेस्टइंडीज के साथ 6 टी20 मैच खेले हैं जहां टीम इंडिया ने सभी मैच अपने नाम किए है. शुक्रवार को टीम इंडिया को 7वें टी20 में जीत मिली और अब टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना चुकी है. ऐसे में अगर आज टीम इंडिया ये भी मैच अपने नाम कर लेती है तो टीम इंडिया सीरीज जीत जाएगी.

बता दें कि इससे पहले वाले मैच में मिली हार के बाद पोलार्ड ने कहा था कि "बल्लेबाजों ने अच्छा काम किया. हम अतिरिक्त रनों के कारण हारे. तकरीबन ढाई ओवर हमने ज्यादा फेंके, हां यह बल्लेबाजों के मुफीद विकेट थी, लेकिन अगर हम अपनी रणनीति का पालन अच्छे से करते तो यह अलग कहानी हो सकती थी. यही दो एरिया रहे जिनके कारण हम हारे." पोलार्ड ने हालांकि कहा है कि इस मैच से टीम के लिए कुछ सकारात्मक सीखें भी रही हैं.

उन्होंने कहा, "हम आमतौर पर नकारात्मक बातों पर ध्यान देते हैं, लेकिन आज के मैच से कुछ सकारात्मक बातें भी मिलती हैं. ब्रेंडन किंग और शिमरन हेटमायेर ने अच्छी लय में नजर आए. फील्डरों ने अच्छा किया. हमें सुधार करना होगा. अगर हम कुछ और चीजें बेहतर कर सके तो हम जीत सकते हैं."