वेस्टइंडीज के गेंदबाज हेडन वॉल्श भारत के खिलाफ सीरीज खेलने आए हैं. इस दौरान उन्हें बार बार लोगों को ये बताना पड़ रहा है कि उनके पिता ग्रेट लेजेंड कोर्टनी वॉल्शन नहीं हैं. रविवार को उन्होंने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया. 27 साल के इस स्पिनर को अब पूरा भरोसा है कि वो अपनी गेंदबाजी से एक अलग पहचान बना सकते हैं.

उन्होंने कहा कि, '' मैं कनाडा टी20 लीग खेल रहा था तभी किसी ने हंसते हुए मुझे कोर्टनी वॉल्श कहा. तो मैं लोगों को अब ये बताना चाहता हूं कि मेरे पिता कोर्टनी वॉल्श नहीं हैं. लेकिन अब मुझे लगता है कि लोग मेरे पिता और मेरा नाम जान जाएंगे. भारत के खिलाफ वॉल्श ने 28 रन देकर 2 विकेट लिए. इसमें शिवम दुबे और श्रेयस अय्यर का विकेट शामिल था.''

वॉल्श ने दुबे को गुगली पर आउट करने के बाद कहा कि मैंने इवेन लेविस और निकोलस पूरन को नेट्स में गेंदबाज की है. ऐसे में मैं काफी कॉन्फिडेंट हूं कि मैं दुबे को गेंद डाल सकता हूं.

वॉल्श ने आगे कहा कि मैं इंटरनेशनल क्रिकेट में आने के लिए काफी मेहनत कर रहा था. ऐसे में यहां आना और अपना बेस्ट प्रदर्शन देना. मुझे और कुछ नहीं चाहिए. कैरेबियन लीग को लेकर उन्होंने कहा जाहिर सी बात है मैंने अपन इस प्रदर्शन से सेलेक्टर्स की नजरों में अपनी पहचान बना ली है. मैंने काफी लोगों को नेट्स में गेंदबाजी की है जिसका मुझे फायदा हुआ है.