एक्सप्लोरर
Advertisement
IND vs WI: इस बार क्रिकेट नहीं बल्कि टेबल टेनिस में शिवम दुबे और जेसन होल्डर के बीच हुआ मुकाबला, यहां देखें वीडियो
दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे के खिलाफ काफी प्वाइंट्स भी स्कोर किए. तो वहीं दुबे के टीममेट अय्यर भी उनके साथ थे और दोनों का मैच देख रहे थे. ऐसे में दोनों टीमों के साथ खिलाड़ी भी मौजूद थे.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज कटक में तीसरे और फाइनल वनडे की शुरूआत हो चुकी है. यहां टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने विंडीज को 107 रनों से हराया था ऐसे में अगर आज टीम इंडिया ये मैच जीत जाती है तो वो सीरीज अपने नाम कर लेगी. लेकिन इससे पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान पर नहीं बल्कि टेबल टेनिस के मैदान पर एक दूसरे के साथ मुकाबला कर रहे हैं. जेसन होल्डर और शिवम दुबे में आपस में एक दूसरे के साथ टेबल टेनिस का मैच खेलते देखे गए.
दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे के खिलाफ काफी प्वाइंट्स भी स्कोर किए. तो वहीं दुबे के टीममेट अय्यर भी उनके साथ थे और दोनों का मैच देख रहे थे. ऐसे में दोनों टीमों के साथ खिलाड़ी भी मौजूद थे.
वेस्टइंडीज क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा, "ऑन फील्ड और ऑफ फील्ड मुकाबला. मैन इन मरून होल्डर और मैन इन ब्ल्यू शिवम दुबे के बीच मुकाबला. रविवार को होने वाले बड़े मुकाबले से पहले शिवम दुबे टेबल टेनिस में अपने हाथ दिखाते हुए."
वर्ल्ड नंबर-9 विंडीज ने चेन्नई में पहला वनडे आठ विकेट से जीतकर सीरीज में बढ़त बना ली थी. लेकिन वल्र्ड नंबर-2 भारत ने विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे में जोरदाकर वापसी की और 107 रन से जीत दर्ज करके सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है.
भारत अगर विंडीज के खिलाफ तीसरा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने में सफल होता है तो विंडीज के खिलाफ उसकी यह लगातार 10वीं द्विपक्षीय सीरीज होगी. अब देखना यह है कि वेस्टइंडीज की टीम 17 साल बाद भारत को किसी वनडे सीरीज में हरा पाती है या नहीं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
आईपीएल
साउथ सिनेमा
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion