भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही टेस्ट सीरीज अब खत्म हो चुकी है जहां कल चौथे दिन टीम इंडिया ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज को 257 रनों से मात दे दी. इस तरह टीम इंडिया ने सीरीज पर भी 2-0 से कब्जा कर लिया. भारतीय टीम अब आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में सबसे ऊपर है.

विराट कोहली को ये जीत 28वें टेस्ट में मिली तो वहीं इस जीत के साथ कोहली इस फॉर्मेट में भारत के सबसे सफल कप्तान भी बन गए हैं. 468 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज शुरू से ही कमजोर लग रही थी जहां पूरी टीम मात्र 59.5 ओवरों में भी 210 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. टीम इंडिया ने ये मैच एक दिन शेष रहते हुए ही जीत लिया.

बता दें कि विराट कोहली एंड कंपनी के लिए ये दौरा अभी तक का सबसे बेहतरीन दौरा रहा क्योंकि टीम इंडिया ने सभी सीरीज यानी की 3 टी20, 2 टेस्ट और 3 मैचों की वनडे सीरीज पर भी अपने नाम की.



इसमें कोई दो राय नहीं कि इस जीत के पीछे गेंदबाजों के श्रेय जाता है जिसमें इशांत शर्मा के 2 विकेट, शमी के 3, बुमराह के 1 और स्पिनर जडेजा के 3 विकेट शामिल हैं. भारत ने सीरीज में इतना बेहतरीन प्रदर्शन किया कि वेस्टइंडीज की टीम 250 से ज्यादा रन बना ही नहीं पाई.



वहीं इस जीत के पीछे जसप्रीत बुमराह, हनुमा विहारी और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ियों का सबसे बड़ा हाथ हैं जिन्होंने इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिलाई. टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले बुमराह के लिए ये दौरा ये सुनहरे सपने जैसा था.