भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलने जा रही है. कोहली की टीम ने हाल ही में बांग्लादेश को 2-0 से टेस्ट सीरीज हराया. वहीं इससे पहले टीम टी20 फॉर्मेट में वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीत चुकी है.
अगले साल सभी टीमें टी20 वर्ल्ड कप खेलने जा रही है. ऐसे में भारतीय टीम का फोकस पूरी तरह से इसपर ही है जहां टीम युवा खिलाड़ियों को मौके दे रही है. तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मुकाबले में हैट्रिक लिया और टी20 में एक शानदार रिकॉर्ड बनाया था. ऐसे में चाहर वेस्टइंडीज के खिलाफ मजबूत गेंदबाज साबित हो सकते हैं.
3 टी20 के लिए भारतीय टीम- विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, संजू सैमसन.