भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली टी20 क्रिकेट में अब लगातार बड़े रिकॉर्ड्स बनाते जा रहे हैं. बुधवार को उन्हें एक बार फिर एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने के मौका मिलेगा. आज टीम इंडिया अपना तीसरा और फाइनल टी20 वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े में खेलने जा रही है. इस दौरान टी20 में घरेलू मैदान पर 1000 रन पूरे करने के लिए विराट को सिर्फ 6 रनों की जरूरत है. अगर विराट ऐसा करते हैं तो वो टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे. न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल के नाम 1430 रन हैं तो वहीं कॉलिन मनरो के नाम 1000 रन ऐसे में इस लिस्ट में कोहली तीसरे नंबर पर हैं.

दूसरे टी20 में विराट कोहली ने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा था और टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे. विराट कोहली के नाम अब 2563 रन हैं तो वहीं रोहित शर्मा के नाम 2562 रन हैं. जब इनिंग् स की शुरूआत हुई थी तो भारतीय कप्तान रोहित से उस वक्त सिर्फ 3 रन दूर थे.

रोहित इस दौरान ओपन करने जब आए थे तो वो सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए जहां उन्हें जेसन होल्डर ने आउट किया था. इसके बाद विराट आए और उन्होंने 18 रन बनाकर रोहित का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

बता दें कि अगर आज टीम इंडिया को ये टी20 सीरीज जीतना है तो उसे अपनी फील्डिंग और गेंदबाजी पर पूरा फोकस करना होगा. क्योंकि इससे पहले टीम इंडिया अपना दूसरा टी20 इसी कारण हारी थी. वहीं विराट और शिवम दुबे को छोड़कर बाकी खिलाड़ियों को भी दमदार प्रदर्शन करना होगा.