भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए टेस्ट सीरीज में विराट एंड कंपनी ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है. इस जीत के साथ अब कप्तान कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे सफल कप्तान बन गए हैं. कोहली ने ये कारनामा विंडीज के खिलाफ 257 रनों की जीत के साथ किया. टेस्ट फॉर्मेट में विराट के नाम अब 28 जीत हो गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम था जिन्होंने 60 मैचों में 27 जीत अपने नाम किए थे. कोहली को ये कारनाम करने में सिर्फ 48 मैच लगे.


28 विराट कोहली 48 टेस्ट

27 एमएस धोनी 60 टेस्ट

21 सौरव गांगुली 49 टेस्ट

14 मोहम्म्द अजहरूद्दीन 47 टेस्ट

दूसरे टेस्ट में 468 रनों का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की पूरी टीम मात्र 210 रन ही बना पाई जहां पूरी टीम 59.5 ओवर में ही ऑल आउट हो गई.



बता दें कि विराट कोहली के वेस्टइंडीज का ये दौरा अभी तक का सबसे बेहतरीन दौरा साबित हुआ क्योंकि टीम ने जहां 3-0 से टी20 सीरीज पर कब्जा किया तो वहीं वनडे सीरीज पर भी 2-0 से कब्जा किया और अंत में टीम ने टेस्ट सीरीज को क्लीन स्वीप करते हुए 2-0 से अपने नाम कर लिया.