(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs WI: T20 Series से पहले ICC ने जारी की ताजा रैंकिंग, जानिए किस नंबर पर हैं KL Rahul और Virat Kohli
ICC T20 rankings: भारत और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार से टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज से पहले आईसीसी ने टी20 की ताजा रैंकिंग जारी की है.
ICC T20 rankings India vs Westindies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार से टी20 सीरीज खेली जाएगी. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इस सीरीज के तीनों मैच कोलकाता में खेलेगी. इस सीरीज से पहले आईसीसी ने टी20 की ताजा रैंकिंग जारी की है. इसमें भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और पूर्व कप्तान विराट कोहली पुरुष टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में क्रमश: चौथे और 10वें स्थान पर बने हुए हैं. गेंदबाजों और ऑलराउंडरों की सूची में कोई भी भारतीय शीर्ष 10 में शामिल नहीं है.
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के हाल के अच्छे प्रदर्शन के कारण गेंदबाजी रैकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं. दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी इस सूची में शीर्ष पर हैं. वनडे रैकिंग में कोहली और रोहित शर्मा बल्लेबाजी में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर बने हुए हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम शीर्ष पर हैं.
भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव की रैंकिंग में सुधार हुआ है. सूर्यकुमार ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में 64 और अय्यर ने तीसरे वनडे में 80 रन बनाकर भारत की सीरीज में 3-0 से जीत में अहम भूमिका निभायी थी. ऋषभ पंत ने भी तीसरे मैच में अर्धशतक जड़ा था जिससे वह 469 अंकों के साथा 71वें स्थान पर पहुंच गये हैं.
गेंदबाजों की सूची में भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह सातवें स्थान पर बने हुए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ नौ विकेट लेने वाले प्रसिद्ध कृष्णा 50 स्थान की छलांग लगाकर 44वें स्थान पर पहुंच गये हैं. न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं जबकि बांग्लादेश के स्टार शाकिब अल हसन आलराउंडरों की सूची में चोटी पर हैं.
यह भी पढ़ें : Mayank Agarwal Birthday: जब मयंक ने बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा था दोहरा शतक, इंदौर को आज भी याद है 243 रनों की पारी