भारत और विंडीज के बीच पांचवां और आखिरी वनडे गुरुवार 1 नवंबर को केरल के तिरुवनंतपुरम स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत इस वक्त सीरीज में 2-1 से बराबर है और उनकी कोशिश साल के अंतिम वनडे को जीत कर सीरीज जीतने की होगी.


भारत ने पहले और चौथे वनडे में एकतरफा जीत हासिल की थी तो वहीं दूसरा वनडे टाई रहा था और तीसरे में विंडीज ने जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी की थी.


मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है ऐसे में क्रिकेट प्रेमी भी इस मैच को देखने के लिए बेताब हैं. सीरीज के आखिरी मैच के लिए अब तक तीन करोड़ रुपये से अधिक के टिकट बिक चुके हैं. भारतीय टीम पांचवें मैच के लिए मंगलवार को यहा पहुंची.


केरला क्रिकेट संघ (केसीए) के अधिकारियों को विश्वास है कि 45,000 से अधिक क्षमता वाले स्टेडियम में गुरुवार को होने वाले मुकाबले से पहले सभी टिकट बिक जाएंगी. केसीए छोत्रों को 50 प्रतिशत कम दाम पर टिकट प्रदान कर रही है.


केसीए के अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "करीब 30,000 टिकट बिक गए हैं और हमें पूरा भरोसा है कि बचे दो दिनों में अंतिम टिकट भी बिक जाएगा. छात्रों को अपना पहचान पत्र लाने की जरूरत है और 1000 रुपये की टिकट उन्हें 500 रुपये में मिल जाएगी."


दोनों ही टीमों को यहां लीला राविज होटल में रखा गया है जहां सभी खिलाड़ियों को जोरदार स्वागत किया गया.