India vs Zimbabwe Live Telecast: भारतीय क्रिकेट टीम अभी द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेलने के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर गई हुई है. पांच मैचों की इस टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जा चुका है. जिसमें जिम्बाब्वे ने भारत को आसानी से हरा दिया. आपको बता दें कि इस सीरीज में भारत की तरफ से तमाम नए युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. शुभमन गिल को भारत का कप्तान बनाया गया है. जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत का दूसरा टी20 मैच आज यानी 7 जुलाई को खेला जाना है.


कब-कहां फ्री में देखें भारत-जिम्बाब्वे का दूसरा टी20 मैच?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा टी20 मैच टीवी के साथ-साथ मोबाइल ऐप पर भी देखा जा सकता है. मोबाइल पर देखने के लिए आपको सोनी लिव ऐप डाउनलोड करना होगा. जहां आप फ्री में देख सकते हैं. टीवी पर देखने के लिए आपको सोनी स्पोर्ट्स टेन 5, सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एचडी, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 एचडी, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 और सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 एचडी पर जाना होगा.


भारत बनाम जिम्बाब्वे पहला टी20 मैच समरी
पांच मैचों की इस टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत पूरी तरह से पस्त हो गया. भारत का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित हुआ. क्योंकि भारतीय गेंदबाजों ने 20 ओवर में 9 विकेट लेकर जिम्बाब्वे को 115 रन पर रोक दिया. रवि बिश्नोई ने अपने स्पेल में 3.25 की इकॉनमी से 4 विकेट लिए और वॉशिंगटन सुंदर ने 2.75 की इकॉनमी से 11 रन देकर 2 विकेट लिए.


लेकिन बल्लेबाजी में भारत को मुश्किल दौर का सामना करना पड़ा. जब भारत ने पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा के रूप में अपना पहला विकेट खो दिया. इसके बाद पूरी भारतीय टीम लड़खड़ा गई. सिर्फ शुभमन गिल ही 30 रन का स्कोर पार कर पाए. वॉशिंगटन सुंदर ने 34 गेंदों में 27 रन बनाए. लेकिन भारतीय टीम 19.5 ओवर में 102 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जिसके चलते जिम्बाब्वे ने यह मैच 13 रन से जीत लिया.


जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मुकेश कुमार, खलील अहमद


यह भी पढ़ें:
IND vs ZIM: टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने खुद ली हार की जिम्मेदारी, बताया कहां हो गई चूक?