IND vs ZIM: भारत-जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज, अभिषेक-रियान समेत इन खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम में जगह
India vs Zimbabwe T20: टीम इंडिया जुलाई में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी. इसके लिए अभिषेक शर्मा और रियान पराग को टीम इंडिया मौका दे सकती है.
India vs Zimbabwe T20 Series: टीम इंडिया अगले महीने टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे जाएगी. भारत और जिम्बाब्वे के बीच 6 जुलाई से सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान होगा. लेकिन इस बार टीम में अहम बदलाव नजर आएगा. विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह समेत कई सीनियर प्लेयर्स को ब्रेक दिया जाएगा. इनकी जगह आईपीएल और घरेलू मैचों में कमाल दिखा चुके खिलाड़ियों को मौका मिलेगा. इस लिस्ट में अभिषेक शर्मा और रियान पराग का नाम शामिल है.
टीम इंडिया के सीनियर प्लेयर्स वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर तैयारी शुरू करेंगे. लिहाजा उनकी जगह यंग प्लेयर्स को मौका दिया जा सकता है. इसमें अभिषेक शर्मा को प्राथमिकता दी जा सकती है. वे आईपीएल के साथ-साथ घरेलू मैचों में भी विस्फोटक बैटिंग कर चुके हैं. उन्होंने पिछले आईपीएल सीजन के 16 मैचों में 484 रन बनाए थे. इस दौरान 3 अर्धशतक लगाए थे. अभिषेक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 75 रन रहा था.
रियान के साथ मयंक को भी मिल सकता है मौका -
टीम इंडिया रियान पराग को जिम्बाब्वे दौरे के लिए मौका दे सकती है. रियान आईपीएल के साथ-साथ घरेलू मैचों में अच्छा खेले हैं. उन्होंने 114 टी20 मैचों में 2616 रन बनाए हैं. इस दौरान 22 अर्धशतक लगाए हैं. रियान 41 विकेट भी ले चुके हैं. तेज गेंदबाज मयंक यादव और हर्षित राणा को भी मौका मिल सकता है. यश दयाल, नीतीश राणा और विजयकुमार वैशाक का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है.
भारत-जिम्बाब्वे के बीच खेली जाएगी पांच मैचों की सीरीज -
टीम इंडिया पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. भारत-जिम्बाब्वे के बीच सभी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे. सीरीज का पहला मैच 6 जुलाई को खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मैच 7 जुलाई को आयोजित होगा. तीसरा मैच 10 जुलाई को और चौथा मैच 13 जुलाई को खेला जाएगा. इस सीरीज का आखिरी मैच 14 जुलाई को आयोजित होगा.
यह भी पढ़ें : Team India Head Coach: जोंटी रोड्स को बनाया जा सकता है टीम इंडिया का फील्डिंग कोच, गंभीर से क्या हुई बात?