India vs Zimbabwe ODI Series Harare: भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे दौरे पर है. यहां दोनों ही टीमों के बीच 18 अगस्त से वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज की शुरुआत से पहले टीम इंडिया से जुड़ी एक खबर आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के नहाने को लेकर कुछ इंस्ट्रक्शन दिए हैं. वहीं उनके पूल सेशन में भी कटौती गई है. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों से पानी बचाने का आग्रह किया है.


दरअसल जिम्बाब्वे का हरारे जल संकट से जूझ रहा हैं. यहां पानी की कमी हो गई है. लोगों को पानी के लिए घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है. इस वजह से बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों से बचाने का आग्रह किया है. टीम को नहाने के दौरान कम पानी के इस्तेमाल के लिए कहा गया है. 


इनसाइडस्पोर्ट की खबर के मुताबिक बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ''हरारे में पानी को लेकर स्थिति गंभीर हो गई है. इसी वजह से खिलाड़ियों को पानी बचाने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही टीम के पूल सेशन में भी कटौती की गई है.''


गौरतलब है कि इससे पहले भी भारतीय टीम को विदेशी दौरे पर पानी की दिक्कत का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया साल 2016 में भी जिम्बाब्वे दौरे पर गई थी. उस वक्त टीम जिस होटल में ठहरी थी वहां पीने के पानी तक की दिक्कत हो गई थी. साल 2018 में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर थी, तब केपटाउन जल संकट से जूझ रहा था. वहां भी कम पानी के इस्तेमाल के लिए कहा गया था.


यह भी पढ़ें : BCCI अध्यक्ष को विराट कोहली पर है भरोसा, बोले- 'वह एशिया कप में अपनी लय हासिल कर लेंगे'


Virat Kohli ने आज ही के दिन लॉर्ड्स में रचा था इतिहास, ऐसा करने वाले बने थे तीसरे भारतीय कप्तान