Rishabh Pant India vs Zimbabwe: भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्वकप 2022 में अपना आखिरी ग्रुप मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ खेल रही है. इस मुकाबले में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 187 रनों का लक्ष्य दिया है. इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने शानदार बैटिंग की. उन्होंने नाबाद 61 रन बनाए. लेकिन ऋषभ पंत एक बार फिर बिना किसी विशेष योगदान के पवेलियन लौट गए. वे 3 रन बनाकर आउट हुए. इस मुकाबले में पंत की कमजोरी एक बार  फिर सामने आई. वे लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिन के आगे फेल हुए. 


जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया मेलबर्न में पहले बैटिंग करने मैदान में उतरी. इस दौरान भारत ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए. ऋषभ पंत नंबर 5 पर बैटिंग करने आए. लेकिन वे ज्यादा टिक नहीं पाए. पंत 5 गेंदों में 3 रन बनाकर सीन विलियम्स की गेंद पर कैच थमा बैठे. वे एक बार फिर से लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिन के आगे आउट हुए. पंत के लिए इस साल टी20 फॉर्मेट में यही सबसे बड़ी कमजोरी रही है.


अगर साल 2022 में टी20 फॉर्मेट में ऋषभ पंत का लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिन के सामने परफॉर्मेंस देखें तो वह बेहद खराब रहा है. पंत ने 33 गेंदों का सामना करते हुए 34 रन बनाए  हैं. इस दौरान वे कुल 4 बार आउट हुए हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ हुए मुकाबले में भी वे इस तरह की गेंदबाजी के आगे फेल हुए. उन्हें सीन विलियम्स ने अपना शिकार बनाया.


गौरतलब है कि पंत 2022 में टी20 फॉर्मेट में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंदौर मैच में 27रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले वे एशिया कप 2022 में श्रीलंका के खिलाफ 17 और पाकिस्तान के खिलाफ 14  रन बनाकर पवेलियन लौटे थे. 


यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: क्या इस वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो जाएगा रोहित शर्मा का टी20 इंटरनेशनल करियर