India vs Zimbabwe T20 Series: टी20 विश्व कप 2024 का समापन हो चुका है. टीम इंडिया खिताब के साथ घर लौटने वाली है. लेकिन इसके ठीक बाद भारत को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज खेली जाएगी. लेकिन इस सीरीज में अधिकतर युवा खिलाड़ी होंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सिलेक्शन कमेटी ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. भारत-जिम्बाब्वे सीरीज में तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर सभी की निगाहें होंगी. अभिषेक शर्मा, रियान पराग और तुषार देशपांडे ने आईपीएल में दमदार प्रदर्शन किया है. इसके साथ-साथ घरेलू मैचों में भी अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. अब ये खिलाड़ी जिम्बाब्वे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे.


अभिषेक शर्मा -


अभिषेक अपनी विस्फोटक बैटिंग को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं. अभिषेक ने आईपीएल में दमदार प्रदर्शन किया है. वे अभी तक 104 टी20 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 2671 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मेट में 3 शतक और 16 अर्धशतक लगा चुके हैं. इसके साथ-साथ 32 विकेट भी झटके हैं. अभिषेक जिम्बाब्वे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे. वे इस सीरीज में भी दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं. 


रियान पराग -


रियान पराग प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. वे जिम्बाब्वे के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं. रियान ने अभी तक 114 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान 2616 रन बनाए हैं. रियान 22 अर्धशतक लगा चुके हैं. इसके साथ ही 41 विकेट भी ले चुके हैं. रियान ने आईपीएल में भी कमाल दिखाया. अब उन पर सभी की निगाहें होंगी. रियान भारतीय टीम के फ्यूचर स्टार बन सकते हैं.


तुषार देशपांडे -


तुषार घरेलू मैचों में मुंबई के लिए खेलते हैं. उनका पिछला रणजी सीजन शानदार रहा था. तुषार आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं. वे यहां भी दम दिखा चुके हैं. तुषार अभी तक 80 टी20 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 116 विकेट लिए हैं. तुषार का इस फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 देकर 4 विकेट लेना रहा है.


यह भी पढ़ें : T20 WC 2024: टी20 विश्व कप जीत गया भारत पर असली हीरो की नहीं हुई चर्चा, ये हैं चैपियंस टीम के तीन सितारे