बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेलने के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत में ही टी20 और वनडे सीरीज भी खेलेगी. इसी को देखते हुए कल बोर्ड ने टीम इंडिया का एलान कर दिया. इस दौरान सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि पूरे स्क्वॉड में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम में शामिल नहीं किया गया. केरल के इस क्रिकेटर को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 खेलने के लिए तब बुलाया गया था जब इस खिलाड़ी ने डोमेस्टिक में कई रन बनाए थे. लेकिन इस सीरीज के लिए सैमसन को टीम में शामिल नहीं किया गया. उनकी जगह एक बार फिर टीम में रिषभ पंत को शामिल किया गया.


पंत लगातार बल्लेबाजी में फेल हो रहे हैं फिर भी टीम इंडिया में उन्हें बार बार मौका मिल रहा है. पंत को विकेटकीपिंग को भी लेकर कई बार सवाल उठ चुके हैं.

क्रिकेट एनालिस्ट हर्षा भोगले और अयाज मेमन ने ट्विटर का सहारा लेते हुए रिषभ पंत के सेलेक्शन पर सवाल उठाए. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी सैमसन का सपोर्ट किया.