IND W vs AUS W: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मुकाबला, जानें कब और कैसे फ्री देख सकेंगे मैच
India W vs Australia W 1st ODI: महिला क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच ब्रिसबेन में खेला जाएगा. टीम इंडिया हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में खेलेगी.
India W vs Australia W 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए यह हफ्ता काफी अहम होने वाला है. दोनों ही देशों की मेंस और वीमेंस टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी. भारत की मेंस टीम दूसरे टेस्ट के लिए शुक्रवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर होगी. वहीं वीमेंस टीम वनडे सीरीज का आगाज करेगी. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ब्रिसबेन में पहला वनडे खेलेगी. फैंस इस मुकाबले को लाइव टीवी और मोबाइल पर देख पाएंगे.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वीमेंस क्रिकेट में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच गुरुवार को ब्रिसबेन में खेले जाएगा. इसके बाद सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को आयोजित होगा. यह मुकाबला भी ब्रिसबेन में खेला जाएगा. इसके वनडे सीरीज का आखिरी मैच 11 दिसंबर को पर्थ में खेला जाएगा. इन तीनों मैचों का टाइम अलग होगा.
कब और कहां लाइव देख पाएंगे मैच -
वीमेंस क्रिकेट में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे गुरुवार को खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक सुबह 9.50 बजे से शुरू होगा. फैंस इस मैच को लाइव देख पाएंगे. यह मुकाबला टीवी चैनल स्टार स्पोर्ट्स पर प्रसारित होगा. इसके साथ ही मोबाइल ऐप हॉटस्टार पर भी देखा जा सकेगा. दूसरा वनडे रविवार को खेला जाएगा, जो कि भारतीय समय के मुताबिक सुबह 5.15 बजे से शुरू होगा, वहीं तीसरा मुकाबला सुबह 9.50 बजे से शुरू होगा.
भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमें -
भारत: प्रिया पुनिया, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, प्रिया मिश्रा, रेणुका ठाकुर सिंह, तितास साधु, साइमा ठाकोर, मिन्नू मणि, तेजल हसब्निस, उमा छेत्री, हरलीन देयोल
ऑस्ट्रेलिया: बेथ मूनी (विकेटकीपर), जॉर्जिया वोल, एलिसे पेरी, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, एशले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, अलाना किंग, सोफी मोलिनक्स, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गर्थ
यह भी पढ़ें : Champions Trophy Controversy: क्या पाकिस्तान में खेलना चाहते हैं कोहली? चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच अख्तर ने किया बड़ा दावा