IND vs WI Playing XI: भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को 1-0 से हराया. वहीं, अब दोनों टीमें वनडे सीरीज में आमने-सामने होगी. भारत-वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को बारबाडोस में खेला जाएगा. भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे शुरू होगा. फिलहाल, भारतीय फैंस की नजरें पहले वनडे के लिए प्लेइंग इलेवन पर है. बहरहाल, यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम मैनेजमेंट किस-किस खिलाड़ियों पर दांव खेलते हैं?
रोहित शर्मा के साथ ओपनर कौन होंगे?
रोहित शर्मा के साथ ओपनर कौन होगा? क्या टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जयसावल को मौका मिलेगा या फिर शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे? इसके अलावा ओपनर की रेस में ऋतुराज गायकवाड़ भी हैं. वहीं, ईशान किशन भी विकल्प के तौर पर मौजूद हैं. हालांकि, यद देखना दिलचस्प होगा कि किस खिलाड़ी के साथ रोहित शर्मा मैदान पर उतरते हैं.
ईशान किशन या फिर संजू सैमसन?
ऐसा माना जा रहा है कि टीम मैनेजमेंट के लिए ईशान किशन और संजू सैमसन में किसी एक को चुनना माथापच्ची का काम है. ईशान किशन ने टेस्ट सीरीज में शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. जबकि संजू सैमसन ने आईपीएल में गजब की बल्लेबाजी की थी.
पहले वनडे के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन/ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव/अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर/मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.
पहले वनडे के लिए वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन-
ब्रैंडन किंग, कीसी कार्टी, शिम्रोन हेटमायर, शाई होप, एलिक एथिनेज़, काइल मेयर्स, रोमारियो शेफर्ड, अल्ज़ारी जोसेफ, जेडन सील्स, केविन सिंक्लेयर, ओशाने थॉमस
ये भी पढ़ें-
Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जयसवाल ने आईसीसी टेस्ट रैंकिग्स में लगाई बड़ी छलांग, जानें