IND vs WI 2nd T20 Playing XI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला गुयाना में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम कुलदीप यादव के बिना मैदान पर उतरी है. टॉस के वक्त टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि कुलदीप यादव नेट्स प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए. इस कारण कुलदीप यादव प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. कुलदीप यादव की जगह रवि बिश्नोई को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. वहीं, वेस्टइंडीज टीम की बात करें तो बिना कोई बदलाव के मैदान पर उतरी है.


टॉस के बाद हार्दिक पांड्या ने क्या कहा?


भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस के बाद कहा कि यह विकेट बल्लेबाजी के अनुकूल लग रही है. हम कोशिश करेंगे कि अच्छा स्कोर बना सके. उन्होंने कहा मुझे नहीं लगता कि पिछले मुकाबले में हमने कोई ज्यादा गलती की. हालांकि, हमारी कोशिश गलतियों से सीखने और उस पर काम करने की है. भारतीय कप्तान ने कहा कि नेट्स प्रैक्टिस के दौरान चोटिल कुलदीप यादव की जगह प्लेइंग इलेवन में रवि बिश्नोई को शामिल किया गया है.


भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन-


ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार और रवि बिश्नोई


वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन-


ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ और ओबेड मैककॉय


वेस्टइंडीज ने पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को 4 रनों से हराया था. पहले मुकाबले में भारतीय टीम के सामने 150 रनों का लक्ष्य था. लेकिन हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम इंडिया 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 145 रन बना सकी.


ये भी पढ़ें-


IND vs WI: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलने पर युजवेन्द्र चहल का बयान, कहा- कुलदीप यादव...