IND vs WI: तिलक वर्मा की शानदार पारी, भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 153 रनों का लक्ष्य
Tilak Varma: पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 155 रन बनाए. इस तरह वेस्टइंडीज के सामने मैच जीतने के लिए 155 रनों का लक्ष्य है. भारत के लिए तिलक वर्मा ने सर्वाधिक रन बनाए.
IND vs WI, Inning Report: भारतीय टीम ने दूसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य रखा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 152 रन बनाए. भारत के लिए तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए. तिलक वर्मा ने 41 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं, भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने 18 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी 2 छक्के जड़े. ईशान किशन ने 23 गेंदों पर 27 रनों का योगदान दिया. इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर ने किया निराश...
ओपनर शुभमन गिल के अलावा संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाजों ने निराश किया. शुभमन गिल ने 9 गेंदों पर 7 रन बनाए. जबकि सूर्यकुमार यादव 3 गेंदों पर 1 रन बनाकर रन आउट हुए. वहीं, संजू सैमसन 7 गेंदों पर 7 रन बनाकर चलते बने.
ऐसा रहा वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का हाल
वहीं, वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की बात करें तो ओबेड मैकॉय और जेसन होल्डर को 2-2 कामयाबी मिली. जबकि अल्जारी जोसेफ और रोमिरियो शेफर्ड ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही. भारतीय टीम को पहला झटका 16 रनों के स्कोर पर लगा. जबकि 18 रनों पर दूसरा झटका लगा. टीम इंडिया के 4 खिलाड़ी 76 रनों तक पवैलियन लौट चुके थे. लेकिन इसके बाद तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या ने अहम पारी खेली. जिसकी बदौलत टीम इंडिया 154 रनों तक पहुंचन में कामयाब रही. बहरहाल, यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय गेंदबाज किस तरह की गेंदबाजी करते हैं? भारतीय टीम मुकाबला जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी. जबकि कैरेबियन टीम मैच जीतकर 2-0 की बढ़त बनाना चाहेगी.
ये भी पढ़ें-