IND vs WI, Guyana T20 Match: भारत-वेस्टइंडीज तीसरे टी20 मैच के दौरान अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला. क्या आपने कभी देखा या सुना है कि 30 यार्ड सर्कल के कारण खेल रोकना पड़ा? जी हां... भारत-वेस्टइंडीज तीसरे टी20 मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा ही हुआ... दरअसल, गुयाना में ग्राउंड स्टाफ 30 यार्ड सर्कल देना भूल गए. भारत-वेस्टइंडीज तीसरे मुकाबले को बीच में रोकना पड़ा, क्योंकि 30 यार्ड सर्कल घेरा नहीं था. यह क्रिकेट मैच इतिहास में पहली दफा हुआ है. हालांकि, अलग-अलग वजहों से कई मैचों को बीच में रोका गया है, लेकिन यह वाक्या पहली बार देखने को मिला.


ग्राउंड स्टाफ 30 यार्ड सर्कल देना भूले...


बहरहाल, इसके बाद वेस्टइंडीज के दोनों ओपनर के अलावा भारतीय खिलाड़ियों को मैदान से वापस जाना पड़ा. हालांकि, इसके महज कुछ मिनट बाद दोबारा खेल शुरू हुआ. इस बीच ग्राउंड स्टाफ ने 30 यार्ड सर्कल घेरा बनाया. जिसके बाद दोबारा खेल शुरू हो सका. दरअसल, सोशल मीडिया पर यह वाक्या चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






गुयाना में खेला जा रहा है तीसरा टी20 मुकाबला...


वहीं, इस मुकाबले की बात करें तो वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम अपने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव के साथ उतरी है. दरअसल, भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन की जगह यशस्वी जयसवाल को शामिल किया है. यशस्वी जयसवाल ने अपने टेस्ट डेब्यू में शानदार शतक बनाया था. बहरहाल, अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या यशस्वी जयसवाल अपने टी20 डेब्यू में कैसा प्रदर्शन कर पाते हैं?


ये भी पढ़ें-


Asia Cup 2023: टीम इंडिया एशिया कप में पूरी ताकत के साथ उतरेगी! रोहित, विराट के साथ इन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह


ICC Men's Player of the Month: आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ में इन प्लेयर्स को किया गया नॉमिनेट, इंग्लैंड के 2 खिलाड़ी शामिल