भारत के कप्तान विराट कोहली ने युवा खिलाड़ियों की तारीफ की है. रिषभ पंत, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल को लेकर विराट ने कहा है कि तीनों खिलाड़ियों में अपनी उम्र से ज्यादा टैलैंट है. कोहली ने इस दौरान आईपीएल की भी तारीफ की और कहा कि इस प्लेटफॉर्म ने इन खिलाड़ियों के लिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार किया है जहां ये युवा चेहरे अपना टैलेंट दिखा रहे हैं.


विराट ने इन खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा, '' इनमें जो आत्मविश्वास है वो काबिल ए तारीफ है. कोहली ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान कहा कि 19-20 साल की उम्र में हमारे अंदर इनके मुकाबले आधा टैलेंट भी नहीं था. इन खिलाड़ियों का अगर स्किल और बेहतरीन हुआ है तो वो सिर्फ आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट्स की वजह से.

विराट ने आगे कहा कि यहां आने से पहले उनके अंदर आत्मविश्वास काफी ज्यादा था और उन्होंने अपनी गलतियों से भी काफी जल्दी सीखा है. ऐसा इसलिए भी हुआ है क्योंकि वो पहले ही कई लोगों के सामने खेल चुके हैं. ये खिलाड़ी अगर कहीं भी खेलें तो इन्हें सोचना चाहिए कि वो इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल अपने देश के लिए खेलने के लिए कर रहे हैं. और मुझे लगता है कि ये युवा खिलाड़ी इसी जोन में हैं.

कोहली ने ड्रेसिंग रूम के माहौल को लेकर कहा कि अब यहां पहले जैसा माहौल नहीं है यानी की जो मेरा व्यवहार युजवेंद्र के साथ है ठीक वही व्यवहार धोनी भाई के साथ भी है. अगर मैं उठता हूं और देखता हूं कि कोई गलती कर रहा है तो मैं उस खिलाड़ी को यही बोलता हूं कि जो मैंने गलती की है वो तुम मत करो.