Rishabh Pant Car Accident: टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत का 2022 में कार एक्सीडेंट हो गया था. वे एक्सीडेंट में बुरी तरह से घायल हो गए थे. उनकी कार में आग भी लग गई थी. लेकिन उन्हें दो लोगों ने बचा लिया था. पंत उन लोगों को भूले नहीं. उन्होंने जान बचाने वाले दोनों लोगों को एक खास तोहफा दिया. उन्होंने दो स्कूटी गिफ्ट की. इसकी चर्चा ऑस्ट्रेलिया में भी हुई. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने ऋषभ पंत की तारीफ की.
दरअसल ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गए थे. वे दिल्ली से अपने घर लौट रहे थे. पंत की कार का एक्सीडेंट होने के बाद दो लोगों ने उन्हें बचा लिया था. पंत को कार से निकाल दिया था. इसके बाद ऋषभ को एंबुलेंस के जरिए हॉस्पिटल ले जाया गया. ऋषभ ने जान बचाने वाले दोनों लोगों को स्कूटी गिफ्ट की है. पंत के इस कदम की तारीफ हो रही है. वे इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं. एक ऑस्ट्रेलियाई चैनल सेवन प्लस ने पंत का वीडियो शेयर किया.
पंत कार एक्सीडेंट के बाद लंबे वक्त तक टीम इंडिया से बाहर रहे. उन्होंने इसके साथ-साथ आईपीएल का एक सीजन भी छोड़ दिया. पंत दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. लेकिन अब उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया पहली पारी में 150 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी. लेकिन दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 172 रन बना लिए हैं. भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 218 रनों की बढ़त हासिल कर ली. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 104 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें : मॉक ऑक्शन में सबसे महंगे बिके ऋषभ पंत, जानें राहुल-अय्यर को कितना मिला पैसा