ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान की जुगलबंदी, टीम इंडिया को कर देगी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर; ये रहा चौंकाने वाला समीकरण
T20 World Cup 2024: सुपर-8 में भारत अभी 4 अंकों के साथ ग्रुप ए के टॉप पर विराजमान है. क्या अब भी भारत सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो सकता है. जानिए कैसे?
![ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान की जुगलबंदी, टीम इंडिया को कर देगी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर; ये रहा चौंकाने वाला समीकरण india will be eliminated from t20 world cup 2024 if australia afghanistan wins their next matches by 124 runs combined ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान की जुगलबंदी, टीम इंडिया को कर देगी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर; ये रहा चौंकाने वाला समीकरण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/23/5883546dd472330c35436fa19a989b851719146866385975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
T20 World Cup 2024: सुपर-8 में अफगानिस्तान की ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद ग्रुप नंबर-1 बहुत दिलचस्प बन गया है. इस ग्रुप में भारत फिलहाल पहले स्थान पर है, जिसने अब तक अपने दोनों मैच जीते हैं. टीम इंडिया को अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है, जिसके परिणाम का सेमीफाइनल पर बहुत गहरा असर पड़ सकता है. भारत के 4 अंक हैं और उसका नेट रन-रेट +2.425 है. इसके बावजूद भारतीय टीम सेमीफाइनल में जाने से वंचित रह सकती है. आइए जानते हैं ऐसा कैसे हो सकता है.
भारत के बाहर होने का समीकरण
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल की दौड़ से भारत को बाहर करना काफी मुश्किल है, लेकिन असंभव नहीं. एक नया समीकरण सामने आया है कि अगर ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान अपने-अपने अगले मैच को जीत जाते हैं और उन दोनों का जीत का अंतर कुल मिलाकर 124 रन या उससे अधिक रहता है, ऐसे में भारत का नेट रन-रेट उन दोनों से कम हो जाएगा. मान लीजिए अगर ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ 31 रन से जीत मिलती है. दूसरी ओर अफगानिस्तान, बांग्लादेश को 93 रन से रौंद देता है. ऐसे में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया नेट रन-रेट के मामले में भारत से आगे निकल जाएंगे. जरूरी नहीं कि ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की जीत का अंतर इतना ही हो, बस उनका जोड़ 124 रन या उससे अधिक होना चाहिए.
भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच पर काफी कुछ निर्भर
भारतीय समयानुसार भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच 24 जून को खेला जाएगा. सुपर-8 का यह मैच सेमीफाइनल की दृष्टि से बहुत अहम रहेगा. अगर भारत, ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है तो वह सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगा. इससे ना केवल अफगानिस्तान बल्कि बांग्लादेश के पास भी सेमीफाइनल में जाने का बढ़िया अवसर होगा. वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया, भारत को हरा देता है तो अफगानिस्तान और बांग्लादेश के लिए सेमीफाइनल की राह बहुत कठिन हो जाएगी.
यह भी पढ़ें:
तब मुंबई में पूरी रात नहीं सो सका था और अब यहां... ऑस्ट्रेलिया को हराने पर बोले राशिद खान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)