Team India 200th T20I Match: वेस्टइंडीज के दौरे पर भारतीय टीम टेस्ट और वनडे सीरीज को अपने नाम करने के बाद अब 3 अगस्त से मेजबान टीम के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाने वाला सीरीज का पहला टी20 मुकाबला टीम इंडिया के लिए काफी खास होने वाला है. यह भारतीय टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 200वां टी20 मुकाबला होगा. भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में अब तक बल्लेबाजी में सिर्फ 1 खिलाड़ी का दबदबा देखने को मिला है और वह विराट कोहली हैं.
तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए लंबे समय तक कप्तानी करने वाले विराट कोहली का बल्ले से भी कमाल देखने को मिला है. अब तक भारत की तरफ से 199 में से 115 टी20 मैचों का हिस्सा रहने वाले विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस फॉर्मेट में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. विराट के नाम 4008 टी20 इंटरनेशनल रन दर्ज हैं, जिसमें उनका औसत 52.74 का है जो अन्य भारतीय खिलाड़ियों के मुकाबले भी सबसे ज्यादा है.
विराट कोहली अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की तरफ से सर्वाधिक अर्धशतक और सबसे ज्यादा 50 से अधिक रनों की पारियां खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं. टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप टी20 फॉर्मेट में भी भारतीय टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली नंबर-1 खिलाड़ी हैं. कोहली के नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय में 37 अर्धशतकीय पारियों के साथ एक शतकीय पारी भी दर्ज है.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद नहीं खेला इस फॉर्मेट में एक भी मैच इंटरनेशनल मैच
साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के बाद से अब तक विराट कोहली ने इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए एक भी मुकाबला नहीं खेला है. ऐसा माना जा रहा है कि वह चयनकर्ता अब युवा खिलाड़ियों को साल 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार कर रहे हैं. बता दें कि वर्ल्ड क्रिकेट में पाकिस्तान ने अब तक सर्वाधिक 223 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसके बाद भारत 200 मुकाबले खेलने वाला दूसरा देश बनेगा.
यह भी पढ़ें...
Sania Mirza And Shoaib Malik: सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का हो गया तलाक? वायरल हो रही है ये फोटो