INDvsAUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के साथ सीरीज खत्म करना चाहेगा भारत
नागपुर: सीरीज मे पहली जीत के बाद लय हासिल कर चुकी ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ भारतीय टीम कल पांचवां और आखिरी वनडे जीतकर 4-1 से सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. भारत सीरीज पहले ही जीत चुका है और चौथे वनडे में उसे बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का मौका मिला लेकिन टीम 21 रन से हार गई. इससे उसका नौ मैचों की जीत का सिलसिला टूट गया.
भारत के तीनों गेंदबाज मोहम्मद शमी, उमेश यादव और अक्षर पटेल पहली बार काफी महंगे साबित हुए लेकिन भारत का हार के लिये अकेले वे ही कसूरवार नहीं थे. विराट कोहली ने अपने गेंदबाजों का बचाव किया लेकिन कहा कि बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे.
कोहली अगर कल के मैच में रिजर्व गेंदबाजों को मौका देते हैं तो कोई अचरज की बात नहीं होगी. ऐसे में जसप्रीत बुमरा, भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव को और आराम दिया जा सकता है.
उन्होंने कहा ,‘‘ हमने सीरीज जीत ली है और हर खिलाड़ी को मौका तो देना ही है. हमें बेंच स्ट्रेंथ को भी आजमाना होगा.’’ बल्लेबाजी में केएल राहुल को मौका दिया जा सकता है क्योंकि वह इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्हें अभी तक इस सीरीज में एक भी मैच खेलने का अवसर नहीं मिला.
टीम प्रबंधन को इस मैच के लिये अपनी रणनीति पर पुनर्विचार करना होगा क्योंकि दोनों टीमें अक्टूबर में रांची से शुरू हो रही टी20 सीरीज में जीत के साथ उतरना चाहेंगी. भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने बेंगलूरू में अच्छी शुरूआत की और लगातार दूसरी शतकीय साझेदारी निभाई लेकिन मध्यक्रम उसका फायदा नहीं उठा सका.
हार्दिक पांड्या इंदौर में बल्लेबाजी क्रम में चौथे नंबर पर उतरे और लाजवाब पारी खेली लेकिन उसे पिछले मैच में दोहरा नहीं सके. पांड्या को उपर उतारने से एम एस धोनी छठे नंबर पर उतरे और पूर्व कप्तान को पूरा समय नहीं मिल सका.
ऑस्ट्रेलिया को शुरूआत में भी मौके मिले लेकिन वे बेंगलूरू में ही कामयाब रहे. उसके बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने उम्दा प्रदर्शन किया. तेज गेंदबाज पैट कमिंस, नाथन कूल्टर नाइल और केन रिचर्डसन ने डैथ ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी करके मैच भारत से छीन लिया.
एरोन फिंच के आने से बल्लेबाजी और मजबूत हुई है जिन्होंने 124 और फिर 94 रन की पारियां खेली. सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने भी 100वें वनडे में 124 रन बनाए.
यह देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया खराब फॉर्म से जूझ रहे ग्लेन मैक्सवेल को वापसी का मौका देता है या नहीं. विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने पिछले मैच में उनकी जगह ली थी. दूसरे विकेटकीपर पीटर हैंडस्कांब ने 30 गेंद में 43 रन बनाकर टीम को 300 रन के पार पहुंचाया.