एक्सप्लोरर
Advertisement
IND Vs BAN: कोलकाता पहुंची टीम इंडिया, टेस्ट चैंपियनशिप में और मजबूत होने पर नज़रें
टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया 300 प्वाइंट्स के साथ नंबर वन है. वहीं बांग्लादेश को टेस्ट चैंपियनशिप में अपना खाता खुलने का इतंजार है.
IND Vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला डे नाइट टेस्ट 22 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाना है. ऐतिहासिक मुकाबले के लिए टीम इंडिया मंगलवार को कोलकाता पहुंच चुकी है. बीसीसीआई ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें खिलाड़ी डे नाइन मुकाबले के लिए कोलकाता पहुंचने पर काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं.
इससे पहले, ऐसी खबरें थी कि भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री और बांग्लादेश के कोच रसेल डोमिंगो दिन-रात टेस्ट मैच के लिए एयरपोर्ट से सीधे ईडन गार्डन्स स्टेडियम पहुंच सकते हैं. भारतीय टीम के स्थानीय टीम मैनेजर सम्राट भौमिक ने कहा था, "दोनों कोच सीधे जा सकते हैं. एयरपोर्ट से सीधे ईडन पहुंचने का उनका कार्यक्रम है."
भारतीय कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे यहां होने वाले पहले दिन-रात टेस्ट मैच के लिए सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर कोलकाता पहुंचे. बाकी खिलाड़ी सीधे होटल पहुंचे. भारतीय टीम इंदौर में पहला टेस्ट मैच पारी और 130 रन से जीतकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है.
टीम इंडिया की नज़रें ना सिर्फ पहला डे नाइट मैच जीतने पर होंगी, बल्कि उसके पास टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी बढ़त और बढ़ाने का मौका है. अभी टीम इंडिया टेस्ट चैंपियनशिप में 300 प्वाइंट्स के साथ नंबर वन है, जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद न्यूजीलैंड के सिर्फ 60 प्वाइंट्स हैं. अगर टीम इंडिया यह टेस्ट जीतने में कामयाब होती है तो उसके 360 प्वाइंट्स हो जाएंगे और वह दूसरे नंबर पर मौजूद टीम से 300 प्वाइंट्स की बढ़त पा लेगी. टीम इंडिया ने अब तक टेस्ट चैंपियनशिप के अपने सभी 6 टेस्ट जीते हैं.#TeamIndia have arrived here in Kolkata for the #PinkBallTest#INDvBAN pic.twitter.com/fAoCdBM306
— BCCI (@BCCI) November 19, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
टेलीविजन
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion