भारत के पाकिस्तान नहीं जाने वाले जय शाह के बयान पर भड़के शाहिद अफरीदी, बताया बचकानी हरकत
Shahid Afridi: जय शाह द्वारा दिए गए गए बयान पर शाहिद अफरीदी ने दी अपनी प्रतिक्रिया. बीसीसीआई के फैसले को बताया बचकाना.
Shahid Afridi India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच जितना ही रोमांचक रहता है उतना ही दोनों देशों के बीच का रिश्ता खटास भरा रहता है. अगले साल पाकिस्तान में एशिया कप होना है और इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) यह साफ कर चुका है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाने वाली है. जय शाह द्वारा दिए गए इस बयान पर तमाम लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी थी और अब पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने भी इसको लेकर अपना बयान दिया है.
अफरीदी ने कहा, "यहां पर बीसीसीआई ने थोड़ी बचकाना हरकत की है. थोड़ा टाइम ले लेते, कोई बात नहीं अगर डिसीजन उन्हें यही लेना था तो वर्ल्ड कप के बाद ले लेते. भारत-पाकिस्तान के वर्ल्ड कप के मैच से पहले इस तरीके का बयान देना मेरे ख्याल से जल्दबाजी थी. हमारे रिश्ते को हमेशा क्रिकेट में अच्छा बनाया. 2003-04 में हमने जिस तरह भारत का स्वागत किया था फिर हम जब भारत गए तो हमें वहां जिस तरीके का स्वागत मिला उस से दोनों देशों का रिश्ता मजबूत होता है. जितनी क्रिकेट होगी उतनी ही रिलेशनशिप बेहतर रहेंगे."
पाकिस्तान ने दी वर्ल्ड कप बॉयकॉट करने की धमकी
बीसीसीआई सचिव के बयान के तुरंत बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी अपना एक बयान जारी किया था और उन्होंने धमकी दी थी कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी तो फिर वे भी अगले साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को बॉयकॉट कर सकते हैं. लगातार पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अपने बोर्ड को इस बात के लिए समर्थन दे रहे हैं कि उन्हें वर्ल्ड कप का बॉयकॉट करने के साथ ही एशियन क्रिकेट काउंसिल की सदस्यता भी छोड़ देनी चाहिए.
यह भी पढ़ें:
T20 World Cup 2022: बारिश की वजह से रद्द हुआ न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान का मैच, नहीं हुआ टॉस